पल पल राजस्थान
नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में जैन समाज के संतों पर हुए हमले से इलाके में तनाव फैल गया है। सिंगोली थाना क्षेत्र में रविवार रात छह बदमाशों ने तीन जैन मुनियों पर लाठी और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जैन मुनि विश्राम के लिए सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में रुके हुए थे। रात करीब 12 बजे छह हमलावर वहां पहुंचे और लूट के इरादे से मुनियों पर हमला कर दिया।
स्थानीय लोगों की तत्परता से दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
हमले में घायल जैन मुनियों ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें सिंगोली के जैन स्थानक भवन में रखा गया है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
समाज में रोष:
इस कायराना हमले के विरोध में जैन समाज ने नगर बंद का आह्वान किया है। समाज के लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिंगोली कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
पुलिस का बयान:
सिंगोली थाना प्रभारी ने बताया कि छह में से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जैन संतों पर हमले की इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। सवाल यह उठता है कि शांतिपूर्वक जीवन जीने वाले साधु-संत भी अब असुरक्षित क्यों होते जा रहे हैं?