पल पल राजस्थान
अजमेर। अजमेर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने ज़मीन पर अवैध कब्ज़े की कोशिश कर रहे एक जालसाज़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जी पट्टा और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए ज़मीन हड़पने की साजिश रची थी।
एसपी वंदिता राणा के अनुसार, मामला 26 मार्च 2025 को दर्ज हुआ था, जब जब्बर सिंह निवासी जेसी नगर, अजमेर ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी कल्पना कंवर ने वर्ष 1997 में पदम चंद संचेती से प्लॉट नंबर 43 खरीदा था। यह प्लॉट जेसी नगर चौरसियावास में स्थित है, जिस पर बाउंड्रीवाल, लोहे का गेट और पौधे लगे हुए हैं।
इसी ज़मीन पर सिराज खान नामक व्यक्ति ने फर्जीवाड़े की योजना बनाई। सिराज ने मिलीभगत कर कलेक्टर कार्यालय से कूटरचित दस्तावेज तैयार कराए और एडीए में अपने नाम नियमन कराने की कोशिश की।
जांच में सामने आया कि सिराज ने उमर खां और वारिसान इलायची बानो की मदद से फर्जी पट्टा बनवाया और शाहरुख के नाम लीज डीड तैयार करवाई। इसके बाद इस डीड के आधार पर ज़मीन की फर्जी रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिराज खान को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। ज़मीन कब्ज़े जैसे मामलों में यह कार्रवाई एक बड़ा संदेश है कि जालसाज़ों के खिलाफ अब सख्ती बरती जा रही है।