पल पल राजस्थान
चित्तौडग़ढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सदर चित्तौड़गढ़ और शंभूपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कोटा-निंबाहेड़ा से उदयपुर-भीलवाड़ा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान 3 क्विंटल 84 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया। यह मादक पदार्थ एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो में भरकर लाया जा रहा था।
पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी को तेजी से भगाने की कोशिश की। सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस ने स्कॉर्पियो के टायर पर स्टॉप स्टिक का इस्तेमाल किया, जिससे एक टायर फट गया। हालांकि, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर महेशपुरम कॉलोनी के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
गाड़ी की तलाशी में पुलिस ने 20 प्लास्टिक कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ पाया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपी की तलाश में विशेष टीम गठित की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और आमजन से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
