
चीन-भारत के बीच 2020 के तनाव के बाद, भारत में चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लग गया था। इसमें लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) और ई-कॉमर्स साइट्स जैसे अलीएक्सप्रेस (Aliexpress) और शीन (Shein) भी शामिल थे। हालांकि, शुक्रवार शाम से इन ऐप्स की वेबसाइट्स अचानक भारत में फिर से एक्सेस की जा सकी हैं, जिसने कई यूज़र्स को आश्चर्यचकित कर दिया है।
वेबसाइट्स अनब्लॉक, ऐप्स पर अभी भी प्रतिबंध
पिछले शुक्रवार से, यूज़र्स मोबाइल और लैपटॉप पर टिकटॉक, अलीएक्सप्रेस और शीन की वेबसाइट के होम पेज को खोल पा रहे हैं। यह 2020 में लगे प्रतिबंध के बाद पहली बार हुआ है। हालांकि, ऐप्स अभी भी पूरी तरह से काम नहीं कर रहे हैं। टिकटॉक और अलीएक्सप्रेस के ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, शीन का ऐप इंस्टॉल किया जा सकता है, लेकिन यह पूरी तरह से काम कर रहा है या नहीं, इस पर अभी भी स्पष्टता नहीं है।
सरकार और कंपनियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस मामले पर अभी तक न तो भारत सरकार की तरफ से और न ही इन कंपनियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने बताया है कि भारत सरकार ने इन ऐप्स को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। वहीं, टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने भी इस अचानक हुई वापसी पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
500 से ज्यादा ऐप्स पर लगा था प्रतिबंध
2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद, भारत ने देश की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। तब से लेकर अब तक, भारत सरकार 500 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा चुकी है। इन पर आरोप था कि ये ऐप्स यूज़र्स का डेटा चीनी सरकार के साथ साझा कर सकते हैं।
इस अनब्लॉकिंग के पीछे क्या वजह है, यह अभी तक साफ नहीं है। क्या यह कोई तकनीकी गड़बड़ी है या फिर इन कंपनियों के लिए भारत में वापसी का कोई नया रास्ता खुल रहा है, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा।