पल पल राजस्थान /मनीष दवे

चारभुजा कस्बे के कृष्ण धाम मंदिर में सप्तमी शुक्रवार को पुजारी द्वारा मंदिर में ग्वाल मनोहर के दर्शन भक्तों को करवाए गए। जहां पर श्रद्धा का ज्वार दर्शन को लेकर उमड़ पड़ा । मंदिर के अनुसार प्रतिमा ग्वाल मनोरथ के दर्शन करवाए जाते हैं जो शुक्रवार को मंदिर के परंपरा अनुसार मंदिर को प्रातः शुद्ध जल से साफ सुथरा कर भगवान को ग्वालो को चरावने के समय के मनोरथ झांकी का श्रृंगार धरा कर सायरन के साथ दर्शन खले जहां भक्तों द्वारा दोनों हाथ ऊपर कर जयकारे लगाते हुए दर्शन किए। यह मात्र 5 मिनट के दर्शन थे जहां जैसे ही सायरन बजा भक्तों का रेला उमड़ पड़ा । जहां ग्वाल दर्शन के बाद पंचामृत एवं मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद भक्तों को बांटा गया। जहां इन दर्शनों को लेकर चारभुजा कस्बे वासियों सहित कहीं दूर-दराज से आए भक्तों ने दर्शन लाभ लिया।