पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ गोतस्कर हासिम, बेटे की गोली लगने से मौत, 50 राउंड फायरिंग

पल पल राजस्थान

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ने जिलेभर में सनसनी फैला दी। मुठभेड़ में हार्डकोर तस्कर हासिम उर्फ काड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका बेटा आशिक पुलिस की गोली लगने से मारा गया।

FSL टीम ने मौके से करीब 50 राउंड फायरिंग के सबूत इकट्ठा किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, हासिम पिछले 15 वर्षों से गोवंश तस्करी में सक्रिय था और 4 साल पहले उसने अपने बेटे को भी इस धंधे में उतार दिया था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

इस बार भी वह अपने बेटे और दो साथियों के साथ हरियाणा की ओर गोवंश ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें घेर लिया। जवाब में तस्करों ने पुलिस पर जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं।

“मौके से करीब 50 गोलियों के खोल और बुलेट बेल्ट बरामद की गई है। तस्करों ने पुलिस पर भारी मात्रा में फायरिंग की। हासिम के दोनों पैरों में गोली लगी, जबकि उसका बेटा आशिक सीने में गोली लगने से मारा गया।”

हासिम उर्फ काड़ा को गंभीर हालत में भरतपुर के RBM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह ICU में है। वहीं बेटे आशिक के शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड की देखरेख में SDM की निगरानी में किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हासिम पर घोषित 45 हजार रुपए के इनाम को अब पुलिस ने निरस्त कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान उनके दो साथी सद्दाम और कासिम मौके से फरार हो गए। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *