उदयपुर में नीमच माता मंदिर जीर्णोद्वार के लिए बजट स्वीकृत:करीब 50 लाख रुपए की लागत से होगा कायाकल्प

उदयपुर की वैष्णोदेवी के रूप में फेमस नीमच माता मंदिर अब नए रूप में नजर आएगा। पर्यटन विभाग ने मंदिर में विकास और मरम्मत कार्यों के लिए 49.42 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। यह पैसा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग को ट्रांसफर किया गया है। जल्द ही मंदिर परिसर में विकास कार्य शुरू होगा।

जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक (विकास) आनंद कुमार त्रिपाठी ने पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक को 49 लाख 42 हजार का फंड ट्रांसफर किया है। इससे मंदिर में जीर्णोद्धार पर 5.23 लाख रुपए, मंदिर दीवार मरम्मत पर 1.29 लाख रुपए खर्च होंगे।
मंदिर परिसर में एमएस ग्रिल निर्माण पर 2.99 लाख, मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से नए फ्लोर और पाथवे निर्माण पर 21.13 लाख रुपए, सीढ़ियों के जीर्णोद्धार पर 14.43 लाख रुपए, टॉयलेट पर 2.05 लाख रुपए और सीमेंट कुर्सियों के मरम्मत पर 1.10 लाख रुपए खर्च होंगे।
पिछले साल पहाड़ी पर रेलिंग के पास फोटो खिंचवा रहे छह पर्यटक दीवार गिरने से घायल हो गए थे। सेवक मयंक कुमावत ने बताया कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ज्ञापन देकर मंदिर की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए जीर्णोद्धार की मांग की। इस पर देवस्थान विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव बजट में शामिल किया गया था।

Spread the love