
डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है। इस ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों की आड़ में शराब को छिपाकर गुजरात तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को राजस्थान-गुजरात रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ा।
उदयपुर से आ रहे इस बंद बॉडी ट्रक की तलाशी के दौरान ड्राइवर घबरा गया, जिससे पुलिस को शक हुआ। जब ट्रक को गहराई से जांचा गया, तो उसमें प्लास्टिक कट्टों के नीचे छिपाकर रखे गए 44 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुए। इनकी बाजार कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है।
ट्रक चालक महेंद्र सिंह पुत्र केसर सिंह राव, निवासी महुड़ा थाना घासा (उदयपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शराब को गुजरात सप्लाई करने की तैयारी थी।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।