चित्तौड़गढ़ ACB की बड़ी कार्रवाई, महिला संविदा कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

चित्तौडग़ढ़। चित्तौड़गढ़ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ACB ने एक महिला संविदा कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

डूंगला क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में महिला स्वयं सहायता समूह में संविदा पर कार्यरत ममता माली को ₹2500 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

महिला कर्मचारी किसी सरकारी योजना या सहायता के एवज में यह रिश्वत मांग रही थी – शिकायत मिलने पर एसीबी टीम ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई।

ACB चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में यह सुनियोजित ट्रैप कार्रवाई की गई। जैसे ही ममता माली ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा।

अब एसीबी की टीम महिला आरोपी को लेकर डूंगला से चित्तौड़गढ़ मुख्यालय रवाना हो गई है, जहां उससे आगे पूछताछ की जाएगी।

Spread the love