- बुजुर्ग, महिला, पुरुष, बच्चे बच्चियां समेत 300+ सदस्यों की रही उपस्थिति
पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

उदयपुर स्थित उदय सरोवर रिसॉर्ट, उदयसागर में बम्बोरा जैन मित्र मंडल, उदयपुर द्वारा आयोजित पिकनिक एवं पूल पार्टी कार्यक्रम अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में उदयपुर में निवासरत बम्बोरा के लगभग सभी जैन परिवारों ने भाग लिया और करीब 300 से अधिक सदस्यों की भागीदारी ने इस आयोजन को एक ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया। बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों की उत्साही उपस्थिति ने आयोजन को जीवंत बना दिया।
आयोजन की शुरुआत और उद्देश्य
कार्यक्रम की शुरुआत सभी सदस्यों के कंकू से तिलक के साथ हुई, जिसका उद्देश्य पारंपरिक सांस्कृतिक भावना को बनाए रखना और सामूहिक जुड़ाव को मजबूत करना था। मुख्य उद्देश्य सामूहिक मिलन और बच्चों के लिए मनोरंजनपूर्ण पूल पार्टी का आयोजन था, जिसमें बच्चों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यकारिणी विस्तार और भविष्य की योजना

सभी वरिष्ठजनों की सहमति से कल्याण जारोली को अध्यक्ष पद पर बनाए रखते हुए कार्यकारिणी के विस्तार की सहमति दी गई। आगामी आयोजन के लिए गुरुदेव दर्शन यात्रा (बीकानेर) की रूपरेखा तय की गई और सभी परिवारों से सहयोग का आह्वान किया गया, जिस पर लगभग 2.5 लाख रुपये की सहयोग राशि एकत्र हुई—जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि रही।
महिला मंडल की घोषणा
कार्यक्रम में महिला मंडल की भी औपचारिक घोषणा की गई। सर्वसम्मति से संगीता जारोली को अध्यक्ष, सीमा वया को महामंत्री और भूमिका जारोली को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वरिष्ठजनों ने नवगठित महिला मंडल को शुभकामनाएं दीं और सहयोग का आश्वासन दिया।
वरिष्ठजनों का आशीर्वाद और समर्थन
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों—शांतिलाल जी मेहता, भोपाल सिंह जी वया, भगवतीलाल जी दक, करनमल जी जारोली, रतनलाल जी नलवाया, सहित अन्य गणमान्य सदस्यों ने उपस्थिति देकर कार्यक्रम को गौरव प्रदान किया। सभी वरिष्ठों का स्वागत युवा सदस्यों द्वारा उपर्णा पहनाकर किया गया। शांतिलाल जी और करणमल जी ने आशीर्वचन देते हुए कार्यक्रम की सराहना की और निरंतर ऐसे आयोजन करते रहने की सलाह दी।
संचालन, सहयोग और धन्यवाद

कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र वया और हेमंत वया ने कुशलता से किया, वहीं संयोजन की पूरी जिम्मेदारी प्रफुल जारोली ने निभाई। आयोजन में दिलीप जी जारोली का विशेष सहयोग रहा, जिनके दिशा-निर्देश और लक्ष्मीलाल जी डांगी द्वारा रिसॉर्ट की व्यवस्था ने कार्यक्रम को संभव बनाया।
आगामी कार्यक्रम
कार्यकारिणी द्वारा आगामी महीनों में बम्बोरा क्रिकेट लीग, ब्लड डोनेशन कैंप, निःशुल्क जांच शिविर, गुरुदर्शन यात्रा, बम्बोरा जैन परिवार गरबा, और तपस्वी एवं वरिष्ठ भामाशाह सम्मान समारोह जैसे आयोजन प्रस्तावित किए गए हैं। तपस्वी और भामाशाह सम्मान समारोह के मुख्य लाभार्थी के रूप में चंदनमल जी, दिलीप कुमार जी और वैभव जी जारोली का नाम प्रस्तावित हुआ।
मनोरंजन और समापन
महिलाओं के लिए हाउजी गेम और बच्चों के लिए विशेष खेलों का आयोजन पूर्वा जी वया के नेतृत्व में हुआ। सभी विजेताओं को वरिष्ठजनों द्वारा उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी वरिष्ठजनों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। समापन में दाल बाटी चूरमा के स्नेह भोज का सभी ने भरपूर आनंद उठाया।
अध्यक्ष कल्याण जी जारोली ने अंत में सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा, “आप लोग कार्यक्रम करते रहिए, पैसे की चिंता मत कीजिए, हमारे गांव के भामाशाह सदैव आपके साथ हैं।”
इस सफल आयोजन में नरेश वया, पवन नागौरी, यशवंत पितलिया, हेमंत वया, विकास जारोली, गौरव जारोली और राजेश जारोली का विशेष योगदान रहा। मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी प्रफुल जारोली ने निभाई और आगामी सभी सूचनाएं उन्हीं के माध्यम से सभी तक पहुंचाई जाएंगी।
बम्बोरा जैन मित्र मंडल की यह पिकनिक एवं पूल पार्टी न केवल एक सामाजिक मिलन समारोह थी, बल्कि सामूहिक एकता, संगठनात्मक शक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनः जाग्रत करने की प्रेरणादायक मिसाल बनकर सामने आई।