पटवारी पर हमला: सरपंच पति रवि गर्ग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, पटवार संघ ने दिया ज्ञापन

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। राजस्थान पटवार संघ, उदयपुर ने खेरोदा क्षेत्र में हुए एक गंभीर घटनाक्रम को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सरपंच पति रवि गर्ग की गिरफ्तारी की मांग की है। संघ का आरोप है कि रवि गर्ग ने 12 जून को दोपहर करीब 2:30 बजे पटवारी भगवानलाल मीणा के साथ उनके सरकारी कार्यालय में मारपीट की, गाली-गलौज की और राजकीय दस्तावेज फाड़ दिए। घटना के समय पटवारी भगवानलाल मीणा अपने कार्यालय में राजकीय कार्यों का संपादन कर रहे थे। इसी दौरान खेरोदा सरपंच के पति रवि गर्ग अपने एक सहयोगी के साथ वहां पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना के पटवारी पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि उन्होंने पटवारी को जान से मारने की धमकियां भी दीं। इस घटना का मुख्य कारण हाल ही में खेरोदा गांव में 765 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन के लिए की गई भूमि आवंटन रिपोर्ट को बताया जा रहा है, जिसे पटवारी मीणा ने राजस्व नियमों के अनुसार तैयार किया था। रिपोर्ट से नाराज होकर सरपंच पति ने कथित तौर पर यह हमला किया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पटवारी भगवानलाल मीणा भावुक हो उठे और संघ ने इसे सरकारी कार्य में बाधा एवं राजकीय सेवक के सम्मान का अपमान बताया। राजस्थान पटवार संघ ने जिला कलेक्टर से आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी एवं सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस घटना ने प्रशासनिक हलकों में भी चिंता की लहर दौड़ा दी है और अब निगाहें जिला प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।

Spread the love