पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर के सवीना थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीटा (PITA) एक्ट के तहत सेक्टर 13 स्थित होटल ऑक्सो इन में छापा मारकर 7 युवतियों और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई युवतियाँ नेपाल, दिल्ली और झारखंड की रहने वाली बताई जा रही हैं। सभी को मौके से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया। पुलिस को होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा गया। होटल ऑक्सो इन को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठ चुके हैं, लेकिन इस बार सवीना थाना पुलिस ने ठोस सबूतों के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस की सतर्कता की सराहना की जा रही है।