पुलिस हिरासत में युवक की तबीयत बिगड़ी, मौत की अफवाह पर आक्रोशित भीड़ ने DSP चांदमल सिंगाड़िया की कार पर किया पथराव !

डूंगरपुर – जिले के दोवड़ा थाने में चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी की तबीयत खराब होने के दूसरे दिन इलाज के दौरान मौत की अफवाह उड़ी। बीएपी और उसके समर्थक दोवड़ा थाने के पास ही तिराहे पर इकट्ठे हो गए। लोगों ने 2 बार जाम लगाया। पुलिस ने लोगो से समझाइश कर जाम खुलवाया।

वहीं, सराडा से ड्यूटी पर आए डीएसपी की कार को लोगों ने रोककर पथराव कर दिया। कार का साइड ग्लास भी खींचकर तोड़ दिया। पथराव ने कार के शीशे फूट गए।
दरअसल दोवड़ा थाना पुलिस ने देवसोमनाथ कलारिया निवासी दिलीप अहारी को शुक्रवार को अलसुबह डूंगरपुर शहर में उसकी बुआ के घर से चोरी के एक मामले में पकड़ा था। उसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने आई। जहां पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान दिलीप की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया। परिजनों को पता चलने पर परिजन व गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर दिया था।

डीएसपी की गाड़ी पर पथराव, मुक्के मारे

लोगों ने 2 बार जाम लगाया और पुलिस ने समझाइश पर उन्हें हटाया। इस बीच सराडा से ड्यूटी पर आए डीएसपी चांदमल सिंगाड़िया अपनी सरकारी कार से थाने की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाश युवकों ने उनकी कार रोक ली। पीछे से कुछ युवकों ने हल्ला करते हुए पत्थर मारा। जिससे कार के शीशे फूट गए। एक युवक डीएसपी की कार के सामने आकर उसकी तरफ का दरवाजा खोलने लगा। दरवाजा नहीं खुलने पर साइड ग्लास तोड़ दिया। उनकी कार पर मुक्के मारे। हालांकि पथराव में डीएसपी को कोई चोट नहीं आई है।

डूंगरपुर के अलावा उदयपुर से बुलाया भारी पुलिस बल तैनात
लोगो के हंगामे ओर माहौल तनावपूर्ण होने से डूंगरपुर जिले के सभी थानों की पुलिस को दोवड़ा में तैनात किया गया है। एडिशनल एसपी अशोक कुमार, डीएसपी समेत कई अधिकारी ओर जवान तैनात किए गए है। वही उदयपुर ओर सलूंबर जिले से भी पुलिस बल की बुलाया गया है।

कलेक्ट्री पहुंचे बीएपी नेता ओर लोग
दोवड़ा थाने के पास हंगामे के बाद बीएपी नेता और लोग थाने पहुंचे। आसपुर विधायक उमेश डामोर, दिग्विजय सिंह चुंडावत समेत कई लोगों ने कलेक्ट्री पहुंचकर आक्रोश जताया। युवक से मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एसपी ने कहा अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, मामले की होगी जांच

इधर इस पुरे घटनाक्रम को लेकर एसपी डूंगरपुर मनीष कुमार ने बताया कि बीमार युवक का उदयपुर के अस्पताल में इलाज जारी है। जिसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। वहीं, उन्होंने कहा कि परिजन जिन पुलिसकर्मियों पर मारपीट के आरोप लगा रहे है। उस मामले की जांच की जाएगी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी ने लोगो से अफवाह पर ध्यान नहीं और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *