IPL ऑक्शन में ‘भरतपुर के छोरे’ ने मचाया तहलका! 19 साल के कार्तिक शर्मा पर CSK ने लुटाए 14.2 करोड़

अबू धाबी/जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान के एक 19 साल के लड़के ने वो कर दिखाया जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की थी। भरतपुर के रहने वाले युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा रातों-रात करोड़पति बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस अनकैप्ड (Uncapped) खिलाड़ी को खरीदने के लिए 14.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाई। इसके साथ ही कार्तिक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं (प्रशांत वीर के साथ संयुक्त रूप से)। 30 लाख के बेस प्राइस से शुरू होकर 14 करोड़ के पार पहुंचना किसी सपने से कम नहीं है।

कार्तिक शर्मा की यह कहानी सिर्फ करोड़ों रुपये की नहीं, बल्कि संघर्ष और जुनून की है। उनके पिता मनोज शर्मा, जो एक शिक्षक हैं, उन्होंने अपने बेटे का सपना पूरा करने के लिए कर्ज तक ले रखा था। नीलामी के बाद भावुक कार्तिक ने बताया कि अब उनका सबसे पहला काम पिता का कर्ज चुकाना होगा। राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कार्तिक को ‘छक्कों का नया सौदागर’ माना जा रहा है। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी डेब्यू पर अपने प्रदर्शन से बड़े-बड़े दिग्गजों का ध्यान खींचा था। केकेआर (KKR) के ट्रायल्स में 18 छक्के जड़कर उन्होंने अपनी ताकत का ट्रेलर पहले ही दिखा दिया था।

ऑक्शन टेबल पर कार्तिक को पाने के लिए मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जबरदस्त जंग हुई, लेकिन अंत में महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके ने बाजी मारी। कार्तिक खुद धोनी और विराट कोहली के बड़े फैन हैं और अब उसी ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे जहां उनके आदर्श बैठते हैं। राजस्थान के पूर्व कोच और दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर ने भी कार्तिक को तराशने में बड़ी भूमिका निभाई है। अब देखना यह होगा कि 19 साल का यह ‘धमाका’ आईपीएल के मैदान पर अपनी टीम को जीत दिलाने में कितना सफल रहता है।

Spread the love