इंटरनेशनल विमान डायवर्ट होने से यात्री परेशान

जयपुर। राजधानी जयपुर के हवाई यात्रियों को मंगलवार सुबह भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक तरफ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने संचालन कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली-जयपुर रूट की दो फ्लाइटों को आखिरी मौके पर रद्द कर दिया, वहीं दूसरी ओर लखनऊ में छाए घने कोहरे के कारण दमाम से आ रही एक इंटरनेशनल फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। अचानक हुए इन बदलावों से बड़ी संख्या में यात्रियों का शेड्यूल पूरी तरह से बिगड़ गया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की दो उड़ानें अंतिम क्षण में रद्द
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX – 2843, जो सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली से रवाना होकर 7 बजे जयपुर पहुंचने वाली थी, उसे अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। इसी तरह, जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट IX – 1289, जिसका उड़ान समय सुबह 7 बजकर 30 मिनट था, को भी एयरलाइन कंपनी ने संचालन कारण बताते हुए रद्द कर दिया।
दोनों फ्लाइटों के अचानक रद्द होने से दिल्ली से जयपुर और जयपुर से दिल्ली जाने वाले बड़ी संख्या में पैसेंजर्स को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। हालांकि, एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक फ्लाइट्स और रिफंड की व्यवस्था की है, लेकिन आखिरी वक्त पर हुए कैंसिलेशन से यात्रियों में खासी नाराजगी देखने को मिली।
लखनऊ का कोहरा, इंटरनेशनल फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
इस बीच, उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर साफ दिखाई दिया। दमाम से लखनऊ आ रही फ्लायनास एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट संख्या XY – 896 को कोहरे के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के चलते जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। यह फ्लाइट सुबह करीब 5:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा कारणों से पायलट ने फ्लाइट को जयपुर मोड़ने का फैसला लिया। डायवर्जन के बाद यात्रियों को फ्लाइट के अंदर ही करीब चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जिससे उन्हें खासी असुविधा हुई। मौसम में सुधार होने के बाद विमान को दोबारा लखनऊ के लिए रवाना किया गया।
