करोड़ों का घोटाला- सीनियर IAS के खिलाफ ACB करेगी जांच:सुबोध अग्रवाल का 21 दिन बाद रिटायरमेंट; BJP विधायक के RAS भाई से भी होगी पूछताछ

जल जीवन मिशन के टेंडर में हुए फर्जीवाड़े और भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में जलदाय विभाग के तत्कालीन एसीएस सुबोध अग्रवाल सहित 6 अफसरों के खिलाफ एसीबी जांच होगी।

इनमें भाजपा विधायक देवी सिंह शेखावत के भाई गोपाल सिंह का भी नाम है। सीनियर आईएएस सहित विभाग के अफसरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 17-ए में जांच को सीएम स्तर से मंजूरी मिल गई है।

12 अफसरों के खिलाफ जांच की मंजूरी पहले मिल गई थी, अब कुल 18 के खिलाफ जांच होगी। जलदाय विभाग में जलजीवन मिशन घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले से जांच कर रहे हैं।

जांच एजेंसियों का दावा है कि ये घोटाला करीब 900 करोड़ रुपए का है। तत्कालीन मंत्री महेश जोशी को इसी केस में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।

Spread the love