लेकसिटी में अब और होगा टूरिज्म बूम ,सस्ते होंगे होटल के कमरे, मार्बल स्लैब से जीएसटी हुई कम 

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर के होटल कारोबारियों और सैलानियों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने होटल रूम पर लगने वाले GST में कटौती की है। अब 1000 से 7500 रुपए तक किराये वाले होटलों पर 12% की बजाय केवल 5% GST लगेगा। जबकि 7500 रुपए से अधिक किराए वाले प्रीमियम होटलों पर पहले की तरह 18% GST लागू रहेगा।

2000 रुपए का कमरा अब 2240 की बजाय केवल 2100 में मिलेगा। यानी सीधे 140 रुपए की बचत।

  • 5000 रुपए का कमरा पहले 5600 में पड़ता था, अब केवल 5250 में मिलेगा। यानी 350 रुपए सस्ता।

इस फैसले से उदयपुर और आसपास के पर्यटन स्थलों पर आने वाले देशी–विदेशी सैलानियों को सीधा फायदा मिलेगा। कमरे सस्ते होने से पर्यटक अब ज्यादा दिन ठहर सकेंगे और ज्यादा खर्च करेंगे। होटल कारोबारियों का कहना है कि इससे बुकिंग बढ़ेगी, पर्यटन को नई रफ्तार मिलेगी और टैक्सी, गाइड, रेस्तरां, हस्तशिल्प कारोबार समेत पूरे लोकल बिजनेस को मजबूती मिलेगी।

“GST दर घटने से यह फैसला उदयपुर के लिए गेमचेंजर साबित होगा। जब कमरे सस्ते होंगे तो पर्यटक ज़्यादा दिन रुकेंगे और ज़्यादा खर्च करेंगे। इसका फायदा पूरे स्थानीय कारोबार को मिलेगा।”

उदयपुर हर साल लाखो सैलानियों की मेजबानी करता है। विशेषज्ञ मानते हैं कि GST में कमी से आगामी सीजन में रिकॉर्ड बुकिंग हो सकती है। इससे न सिर्फ होटल बल्कि पूरा पर्यटन उद्योग रफ्तार पकड़ने को तैयार है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *