
जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में कॉलेज के दो छात्रों पर लाठियों से हमला करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। चेहरे पर नकाब पहनकर बदमाशों ने टैगोर कॉलेज के दो छात्रों से जमकर मारपीट की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया। तब बदमाश मौके से भाग निकले। पीड़ित छात्रों की ओर से शिप्रापथ थाने में एक रिपोर्ट दी गई हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
सीआई शिप्रापथ राजेंद्र गोदारा ने बताया कि पीड़ित छात्र शिकायत लेकर आए थे शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पीड़ितों ने भी इसी पर शक जाहिर नहीं किया हैं। मौके पर लोगों द्वार बनाया गए वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
कॉलेज से घर जाते युवकों ने रास्ता रोका पीड़ित छात्र भावेंद्र कुमार और विनोद ने बताया- वह रोज की तरह कॉलेज से पढ़ाई कर घर के लिए जा रहे थे। रास्ते में पहले से ही प्लान बनाकर कुछ युवक खड़े थे। युवकों ने हमारी बाइक को रुकवाया और मारपीट शुरू कर दी। करीब 6 से 7 बदमाशों ने उन पर लाठी,मुक्कों और डंडों से हमला कर दिया। हम लोगों ने दुकान और बाइकों के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई।
सभी बदमाश चेहरे पर रुमाल बांधकर आए थे। हम लोगों का किसी से भी कोई विवाद नहीं हैं न ही हमारा यहां पर किसी से कभी झगड़ा हुआ हैं। ये लोग कौन थे। इसकी जानकारी हमें नहीं हैं। हमने पुलिस को घटना की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी हैं।