
फरीदाबाद: प्यार के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का एक सनसनीखेज मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है। राजस्थान के एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की गई। मामला तब और भी गरमा गया जब युवक खुद को खतरे में पाकर अर्धनग्न अवस्था में ही पड़ोसी की छत पर कूद गया और शोर मचा दिया।
मिस्ड कॉल से शुरू हुई लव स्टोरी, फंसाया जाल में:
पुलिस की मानें तो राजस्थान के खैरथल तिजारा निवासी अनिल (काल्पनिक नाम) को करीब तीन महीने पहले एक महिला का फोन आया। गलती से लगे इस कॉल पर शुरू हुई बातचीत जल्द ही दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। महिला ने अनिल को मिलने के लिए फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी के एक पते पर बुलाया।
साथी को लेकर पहुंचा युवक, फिर हुआ कांड:
रविवार रात को अनिल अपने दोस्त गौरीशंकर (काल्पनिक नाम) के साथ बताई गई जगह पर पहुंचा। वहां दो महिलाओं ने उन्हें बातों में उलझाया और एक सुनसान मकान में ले गईं। दोनों युवकों को अलग-अलग कमरों में ले जाकर उनके साथ अश्लील हरकतें की गईं और फिर कुछ लोग वहां घुस आए।
जान बचाने के लिए छत पर कूदा युवक, पीटा भी गया:
युवक अनिल ने बताया कि जैसे ही लोग कमरे में घुसे और उसका वीडियो बनाने लगे, वह घबरा गया। खुद को फंसता देख वह अर्धनग्न अवस्था में ही पास के घर की छत पर कूद गया। शोर सुनकर पड़ोसियों ने उसे चोर समझ लिया और उसकी पिटाई कर दी। जब अनिल ने आपबीती सुनाई तो पड़ोसियों के होश उड़ गए और वे उसे थाने ले गए।
पुलिस ने किया खुलासा, गिरोह के सदस्य गिरफ्तार:
सारण थाना पुलिस को पीड़ित युवक की शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप के इस गिरोह की सरगना दो महिलाओं सहित उनके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे युवकों को फंसाकर उनसे हज़ारों रुपए और मोबाइल छीन लेते थे और कपड़े फाड़ने की कोशिश भी करते थे।