कांग्रेस का AI वीडियो: पीएम के सपने में आईं मां, बोलीं- ‘राजनीति के लिए कितना गिरोगे?’

बिहार में राजनीतिक विवाद तब बढ़ गया जब कांग्रेस ने अपने एक्स (X) हैंडल पर एक AI-जनरेटेड वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन को दिखाया गया है।

क्या है वीडियो में?


36-सेकंड के इस वीडियो में, एक महिला जो पीएम की मां हीराबेन जैसी दिखती हैं, पीएम मोदी से मिलते-जुलते एक शख्स के सपने में आती हैं। महिला कहती हैं कि पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइन में खड़ा किया, फिर मेरे पैर धोने की रील्स बनवाई, और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। वह कहती हैं, ‘तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो… राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे?’

बीजेपी का पलटवार


इस वीडियो के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे प्रधानमंत्री और उनकी मां का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस का स्तर बहुत नीचे गिरा दिया है। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। जैसे उनकी नकली मां है, अपनी मां की इज्जत का ख्याल नहीं है। वह दूसरे की मां को कहां से सम्मान देंगे।’ उन्होंने कांग्रेस के इस कदम को ‘फ्रॉड’ बताया और कहा कि इसके लिए कानूनी और सामाजिक सजा मिलनी चाहिए।

बीजेपी का भी AI वीडियो


यह विवाद तब और बढ़ गया जब यह सामने आया कि इस वीडियो से 12 घंटे पहले, बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से भी एक AI-जनरेटेड वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद को लेकर बहस करते हुए दिखाया गया था।

यह घटना दिखाती है कि कैसे AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल राजनीतिक लड़ाई में हो रहा है, और यह भी कि इससे राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और तेज हो गए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *