गैंगरेप की घटनाओं के विरोध में आज भीलवाड़ा बंद

पल पल राजस्थान

Bhilwara News भीलावाड़ा में कैफे कांड और बिजयनगर (ब्यावर) रेपकांड की घटनाओं के विरोध में संतों के आह्वान पर सोमवार को भीलवाड़ा बंद किया गया है। सुबह 8.30 बजे से शुरू हुआ बंद शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा। बंद का असर शहर के प्रमुख बाजारों में नजर आ रहा है। आज सुबह से ही शहर की सभी दुकानें पूर्णतया बंद हैं। व्यापारियों ने बंद को समर्थन दिया है। ऐसे में व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी हैं। बंद समर्थक सुबह 9 बजने के साथ ही शहर में टोलियों के रूप में बाजार बंद करवाने के लिए निकले बड़ी संख्या में टू व्हीलर पर बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए लोगों से बाजार बंद करने की अपील कर रहे हैं। सुबह 11:30 बजे दूधाधारी गोपाल मंदिर से महा आक्रोश रैली रवाना हुई। यह शहर के मुख्य मार्ग यह बड़ा मंदिर, भीमगंज थाना, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए स्टेशन चौराहा, मशीनरी मार्केट, आजाद चौक से गुजरते हुए दोपहर 2 बजे बजरंगी चौराहा जाएगी। यहां महा आक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यहां लव जिहाद, गैंग रेप और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। सूचना केंद्र चौराहे पर होने वाली आक्रोश सभा को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस की ओर से संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। वहीं प्रमुख चौराहों के साथ बाजारों में पुख्ता सुरक्षा है।एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया- बंद को लेकर शहर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर फिक्स पॉइंट बनाए गए हैं, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुबह से ही रहेगी। साथ ही वज्र वाहन, फायर और एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा है। सभी थाना प्रभारी अलर्ट मोड पर हैं। वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। इसके अलावा जवानों की स्पेशल फोर्स शहर के संवेदनशील एरिया में तैनात की गई है। बंद के दौरान किसी भी हालत में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *