
अजमेर के किशनगढ़ में भाजपा नेता रोहित सैनी (35) ने अपने अवैध संबंधों के लिए पत्नी संजू सैनी (32) को रास्ते से हटा दिया। वारदात की प्लानिंग 5 दिन पहले की गई थी। 10 अगस्त को रक्षाबंधन के अगले दिन ससुराल से लौटते समय, रोहित ने तय जगह पर पहले से मौजूद साथी रवि मेघवाल और एक नाबालिग के साथ मिलकर पत्नी का गला रेत दिया।

लूट का नाटक रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने कहानी बनाई कि दो युवक हमला कर झुमके और नकदी लूटकर भाग गए। लेकिन पुलिस को तीन वजहों से सारा सच समझ आ गया—
- पति के शरीर पर चोट का एक भी निशान नहीं था।
- लूट के बाद भी गले का सोने का मंगलसूत्र जस का तस था।
- पति-पत्नी में लंबे समय से कलह और प्रेम प्रसंग की बात सामने आई।
प्रेमिका के लिए हटाई पत्नी
एसपी वंदिता राणा के मुताबिक, रोहित का एक महिला से अफेयर चल रहा था। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने दो साथियों के साथ प्लान बनाया। राखी वाले दिन ही हत्या की कोशिश की गई थी, लेकिन मौका नहीं मिला। घटना से एक दिन पहले इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से कैंची और चाकू खरीदे गए।
वारदात के बाद पुष्कर घूमने चले गए
हत्या के बाद आरोपी झुमके और नकदी लेकर फरार हो गए। उन्हीं पैसों से कपड़े खरीदे और पुष्कर घूमने निकल गए। पुलिस ने रोहित, रवि और नाबालिग को अलग-अलग जगह से पकड़ लिया। जल्द ही लूटे गए झुमकों की बरामदगी भी होगी।