उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर बाल सुरक्षा को लेकर सख्ती, बच्चों के तस्करी-शोषण पर लगेगी लगाम

विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर एक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह निरीक्षण जिला प्रशासन, जिला बाल श्रम रोकथाम टास्क फोर्स कमेटी एवं श्रम कल्याण विभाग के सहयोग से किया गया।

निरीक्षण में टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य सौरभ गुप्ता ने रेलवे अधिकारियों और पुलिस टीम के साथ स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से संवाद कर जागरूकता फैलाई। उन्होंने बताया कि अगर ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर कोई छोटा बच्चा अकेला या किसी संदिग्ध समूह के साथ दिखे तो तुरंत रेलवे पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन या संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।

इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों की तस्करी, गुमशुदगी और बाल अपराधों को लेकर गंभीर चर्चा हुई। सौरभ गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों और आमजन के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए रेलवे परिसर में प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाए।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी महेंद्र देपाल, स्टेशन सुपरिंटेंडेंट हंसराज मीणा, जीआरपी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह और उनकी टीम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एलएसयूसी सदस्य गिरिराज माली और रेलवे स्टाफ भी उपस्थित रहे।

इस पहल का उद्देश्य रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकना और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *