
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से उदयपुर के लिए सीधी चेतक एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन अब जल्द शुरू हो सकता है। अंबाला रेल मंडल ने इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है और सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन पहले से निर्धारित थी, लेकिन 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों के कारण इसका शेड्यूल टाल दिया गया था।
10 सितंबर को प्रस्तावित थी शुरुआत
योजना के मुताबिक, चेतक एक्सप्रेस 10 सितंबर 2024 से चलनी थी। यह ट्रेन सुबह 9:15 बजे उदयपुर से चंडीगढ़ पहुंचती और दिनभर रुकने के बाद दोपहर 3:45 बजे वापस उदयपुर के लिए रवाना होती। लेकिन चुनाव के चलते उस समय रेलवे बोर्ड ने इसका शेड्यूल जारी नहीं किया।
प्रशासक ने रेल मंत्री से की मुलाकात
चंडीगढ़ से धार्मिक स्थलों को जोड़ने की दिशा में भी तेजी आ रही है। हाल ही में चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और शहर को धार्मिक स्थलों से बेहतर रेल कनेक्टिविटी देने की मांग की। माना जा रहा है कि चेतक एक्सप्रेस के साथ-साथ अन्य धार्मिक रूट्स पर भी ट्रेनों की घोषणा हो सकती है।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) द्वारा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का काम तेजी से जारी है, जो अक्टूबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्य के बीच ही चेतक एक्सप्रेस के संचालन की कोशिश की जा रही है और सितंबर तक यह सेवा शुरू हो सकती है।
शताब्दी को लुधियाना तक बढ़ाने की चर्चा फिर तेज
चंडीगढ़-दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12045/46) को लुधियाना तक बढ़ाने का प्रस्ताव एक बार फिर चर्चा में है। 2024 में यह योजना पेश की गई थी, लेकिन अमल में नहीं लाई जा सकी। अब जब मोहाली रेलवे स्टेशन के अपग्रेड का काम आगे बढ़ रहा है, उम्मीद की जा रही है कि इस प्रस्ताव पर फिर से काम शुरू होगा और मोहाली से ट्रेनों की संख्या में इजाफा होगा।