25 जोड़ो के साथ होगा आज के युग का सामुहिक सम्मलेन

श्री श्रीमाल सेठ सेठिया समाज का 20 फरवरी 26 को उदयपुर में

पल पल राजस्थान/ पवन वैष्णव

आमेट। श्री श्रीमाल सेठ सेठिया समाज का प्रथम सामूहिक सम्मेलन उदयपुर में आयोजित होगा इसके तहत एकदिवसीय बैठक का आमेट के विजय भवन में आयोजित की गई ।

आमेट श्री सेठ समाज के मिडिया प्रभारी प्रतिक सेठ ने बताया कि उदयपुर में होने वाले प्रथम सामूहिक सम्मेलन श्री श्रीमाल सेठ सेठीया समाज का 19 व 20 फरवरी 2026को आयोजित होगा । इसके तक सामूहिक सम्मेलन सेवा समिति बांसवाड़ा के राकेश सेठीया रविन्द्र सेठीया के आतिथ्य में आमेट श्री श्रीमाल सेठ अचलगच्छ संघ की बैठक विजय भवन में आयोजिन हुई । बैठक में सभी अतिथियो का मेवाड़ी परम्परानुसार उपरणा ओढ़ा स्वागत किया गया ।

समिति के राकेश सेठिया ने उदयपुर में होने वाले सामुहिक सम्मेलन के बारे में जानकारी देकर बताया की इससे पहले समाज का सम्मेलन पहले 1976 मे आयोजित हुआ 50 वर्ष पूर्ण हो जाने पर 50वीं स्वर्ण जयंति पर पुनः प्रथम सम्मेलन होगा जिसमें समाज के मेवाड़, मारवाड़, वागड़, मालवा क्षैत्र के 25 विवाह के जोड़े सम्मिलित किए जाएंगे । इसके तक अब तक11 जोड़ो का नाम रजिस्ट्रेशन हो चुका हैं। सम्मेलन आज के युग में स होने वाले कल्चर पर होगा।

जिसमें 19 फरवरी को संगीतमय हल्दी रस्म, सामुहिक गणेश पुजन व कलश स्थापना, मौसारा, सगाई, तिलक व चिढ़ी समारोह रात्री को विशाल भजनसंध्या 20 फरवरी को सुबह सामुहिक बिन्दोली दोपहर में शुभ लगन दुल्हा दुल्हन की एन्ट्री फिर वरमाला का आयोजन होगा यह सभी आज के इवेंट के जरिये होगा । वही प्रत्येक नव विवाहित दम्पति को हिल स्टेशन पंचगीनी . महाबलेश्वर का ट्यूर पैकेज घुमने का दिया जाएगा ।

जो आज के आधुनिकता से मिश्रित पहला सामुहिक विवाह सम्मेलन होगा । बैठक को समिति के रविन्द्र सेठीया शांती लाल सेठ आमेट सेठ समाज युवा अध्यक्ष सुनील जैन कोषाध्यक्ष महावीर सेठ रमेश सेठ मनोहर लाल सेठ सरदारगढ़ ने सम्बोधित किया । इस दौरान आमेट सेठ समाज के युवा उपाध्यक्ष प्रकाश सेठ, सचिव राकेश सेठ, मंत्री पकंज सेठ सहमंत्री उत्तम सेठ सहित दिलीप सेठ बबु प्रकाश सेठ भवर लाल सेठ जिनेन्द्र सेठ संजय सेठ पुनीत सेठ जितेंद्र सेठ प्रतीक सेठ महावीर सेठ पंकज सेठ तरुण सेठ कनिष्क सेठ आदि सदस्य मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *