पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में सामने आई गड़बड़ियों को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। विश्वविद्यालय के दो प्रमुख छात्र नेता त्रिभुवन सिंह और युवराज सिंह सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
मंगलवार को स्थिति और तनावपूर्ण हो गई जब भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेताओं और उनके समर्थकों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा परिणामों में तकनीकी लापरवाही के चलते हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है, लेकिन प्रशासन इस गंभीर मामले पर चुप्पी साधे बैठा है।
छात्र नेता त्रिभुवन सिंह ने कहा कि “हम सिर्फ सही और पारदर्शी परिणाम की मांग कर रहे हैं। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। यह सिर्फ हमारा नहीं, सैकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य का सवाल है।”
दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन अभी तक इस आंदोलन पर कोई स्पष्ट बयान देने से बच रहा है। छात्रों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है, और यदि जल्द समाधान नहीं निकला तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।