पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 12वी के नतीजे घोषित कर दिए गए। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अजमेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आर्ट्स साइंस और कॉमर्स संकायों के परीक्षा परिणाम घोषित किये जिसमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हर्षिता मोजावत ने कला संकाय में 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। हर्षिता ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता, अध्यापकों को दिया। हर्षिता मोजावत ने बताया की उसने परीक्षा के दिनों में मोबाइल से दुरी बना ली थी और रोजाना 8 घंटे अध्यन को दिया। हर्षिता ने बताया की उसका RAS बनने का सपना है।