पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जयसमंद मुख्य मार्ग पर स्थित डाकन कोटड़ा क्षेत्र में अचानक लगी भीषण आग ने राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम के टोल नाके को अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी भयानक थी कि टोल प्लाजा का सर्वर रूम पूरी तरह से जलकर राख हो गया। गर्मी और तेज़ हवा के कारण आग तेजी से फैली, जिससे उदयपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर की ओर जाने वाला यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।
जैसे ही घटना की सूचना मिली, सवीना पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुँचे। टीम ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया, लेकिन क्षेत्र की पहाड़ियों में अभी भी आग की लपटें देखी जा रही हैं।
घटना स्थल पर सुरेन्द्र सिंह देवड़ा और विजय सिंह देवड़ा भी मौजूद रहे। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोक भजन गायक शुरवीर कोटड़ा ने दी।