पल पल राजस्थान
खाटूश्याम में होटल लखदातार के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने होटल की फर्जी वेबसाइट बना कर भक्तों से धोखाधड़ी की। ठग भक्तों को ऑनलाइन कमरा बुक करने के लिए वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर कॉल करने के लिए उकसाते हैं और फिर ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद कमरा बुक होने का दावा करते हैं।
होटल लखदातार के मैनेजर ऋषिकेश ने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि कई भक्त इस झांसे में आकर ऑनलाइन कमरा बुक कराते हैं, लेकिन जब वे होटल पहुंचते हैं, तो पता चलता है कि उनका नाम होटल के रिकॉर्ड में नहीं है।
इस फर्जी वेबसाइट के जरिए पिछले 3 दिनों में 10 से ज्यादा भक्तों से लाखों की ठगी की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वेबसाइट होटल के नाम और मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर भक्तों को धोखा दे रही थी।