LPG गैस से भरे 5 ट्रक और केमिकल जब्त

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उदयपुर पुलिस ने एलपीजी गैस से भरे करीब पांच ट्रक और बड़ी मात्रा में केमिकल पकड़ा है। उदयपुर पुलिस ने तीन जगह यह कार्यवाही की है। जिसमे वल्लभनगर,फतेहनगर व कीर की चौकी शामिल है। जहां जिला स्पेशल टीम की सुचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने वहां रिफलिंग किए जा रहे करीब 60 सिलेंडर भी जब्त किये है। पुलिस की सूचना पर डीएसओ भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है। यह सारे सिलेंडर कोटा जाने वाले थे उससे पहले ही पुलिस ने इन्हे धर दबोचा कुछ ही देर में जिला पुलिस अधीक्षक एक पत्रकार वार्ता करेंगे। जिसके के माध्यम से इस पुरे मामले का खुलासा करेंगे।

Spread the love