डूंगरपुर के पातेला में सेंट पोल स्कूल के हॉस्टल में बच्चों के साथ मारपीट व ज्यादती के मामले में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मनीष कुमार बुधवार को हॉस्टल पहुंचे। कलेक्टर और एसपी ने जांच टीम से बात की और स्कूल प्रबंधन की ओर से अवैध रूप से चलाए जा रहे हॉस्टल को बंद करने के निर्देश दिए। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दू संगठनों की ओर से मिली शिकायत पर मंगलवार को जिला कलेक्टर के निर्देश पर चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग की टीम ने शहर के पातेला में चल रहे सेंट पोल स्कूल के होस्टल में छापा मारा। हॉस्टल में कई जगह गंदगी के ढेर मिले थे। हॉस्टल के बिस्तर से लेकर कमरों में फंगस मिला। जिससे बच्चे बीमार हो रहे थे। हॉस्टल में पंखे लाइट की पूरी सुविधा भी नहीं थी।
हॉस्टल के अंदर एक कमरे में कई बच्चों को डबल डेकर बेड पर रहने का इंतजाम था। 30-30 बच्चों को जालों से अटे हुए छोटे छोटे कमरे में रखा जा रहा था। जांच के दौरान 2 छात्राएं और 6 छात्र गंभीर हालत में बीमार मिले थे। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया थ। इसके बाद से जांच टीम मौके पर जांच करने के साथ सीडब्ल्यूसी की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है जो बच्चो व अभिभावकों के बयान दर्ज कर रही है।
जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मनीष कुमार ने अपनी जांच में पाया कि हॉस्टल का संचालन नियम विरूद्ध किया जा रहा था। अवैध रूप से हॉस्टल संचालन किए जाने पर कलेक्टर ने हॉस्टल को बंद करने के निर्देश देने के साथ हॉस्टल में रह रहे बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंपने के निर्देश दिए हैं।
