पल पल राजस्थान
डूंगरपुर के वरदा थाना क्षेत्र में सेजल स्कूल के पास सड़क हादसे में घायल युवक की डेढ़ महीने बाद मौत हो गई। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
वरदा थाने के हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि अजय रोत पुत्र बसंतीलाल रोत निवासी सेलज की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसमें बताया कि 16 जनवरी को उसका भतीजा दीपक रोत (20) पुत्र लक्ष्मण रोत निवासी सेलज और चचेरा भाई बादल (19) पुत्र धनपाल रोत दोनों बाइक लेकर अपने घर से बन्देड़ा जा रहे थे। बाइक दीपक चला रहा था, जबकि बादल पीछे बैठा था। सेलज स्कूल से आगे जाते ही सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दीपक के सिर पर गंभीर चोट आई। बादल भी गंभीर रूप से घायल हो गया।दोनों को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया था। दीपक की हालत गंभीर होने से उसे उदयपुर रेफर कर दिया था। बाद में उसे गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल में भी इलाज करवाया। करीब महीनेभर से दीपक घर पर था। रविवार रात के समय दीपक की तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।