पल पल राजस्थान
भीलवाड़ा, भीलवाड़ा में शुक्रवार शाम 25 साल का युवक किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। युवक के पिता का कहना है कि बेटा 3 साल से पत्नी से साथ किराए का कमरा लेकर रह रहा था। कुछ लोग उसे उधारी के रुपए और ब्याज के लिए परेशान कर रहे थे। मामला जिले के प्रतापनगर थाना इलाके की नर्मदा विहार कॉलोनी का है।
प्रतापनगर थाना के एएसआई रामेश्वर लाल तेली ने बताया- शुक्रवार शाम नर्मदा विहार कॉलोनी में एक युवक के सुसाइड की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। वहां रवि (25) पुत्र त्रिलोक चंद्र ने अपने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर लटका मिला। शव को उतराया और महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सुपुर्द किया। परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।रवि के पिता त्रिलोक चंद्र ने बताया- मेरा बेटा तीन साल से भीलवाड़ा में अपनी पत्नी के साथ अलग नर्मदा विहार में किराए का मकान में रह रहा था। कल शाम पड़ोसियों ने सूचना दी कि रवि ने दो-तीन दिन से दरवाजा नहीं खोला है। मैं यहां पुलिस के साथ पहुंचा, दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। देखा तो बेटे की बॉडी फंदे से लटकी थी।मकान में रवि अकेला था। बहू पीहर गई हुई थी। कुछ लोग उसे उधारी के रुपए और ब्याज के लिए परेशान कर रहे थे। बेटे ने मुझे इस बारे में बताया भी था। 21 फरवरी को वो अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ एसपी ऑफिस में भी पेश हुआ था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से तनाव में था।
हम चाहते हैं कि जो दोषी लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और हमें न्याय मिले।