स्कॉर्पियो में पंप लूटने निकले, नाकाबंदी में पकड़े गए:पुलिस ने रुकवा कर चेकिंग की तो 2 पिस्टल-कारतूस मिले; 7 गिरफ्तार

भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र में लूट और डकैती की घटनाओं पर नियंत्रण की कार्रवाई के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

करेड़ा थाना पुलिस ने HBS गैंग लीडर गोपाल गुर्जर और प्रभु सिंह सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाकर वारदात के लिए निकलना स्वीकार किया है।

करेड़ा थानाधिकारी पुरणमल ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो को रोका गया।

वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गई तो ड्राइवर ने अपना नाम सत्यनारायण उर्फ सत्तू बजाड बताया।

अन्य सवारों ने अपने नाम गोपाल गुर्जर, मोनु उर्फ राजेन्द्र वैष्णव, प्रभु सिंह उर्फ प्रभु चौहान, उदयलाल गुर्जर, नारूलाल बंजारा और अभिषेक सिंह राणावत बताए।

तलाशी में मिले अवैध हथियार

वाहन और आरोपियों की तलाशी के दौरान प्रभु सिंह के पास एक लोडेड पिस्टल मिली, जिसकी मैगजीन में जिंदा कारतूस भरे हुए थे और पेंट की जेब से एक अतिरिक्त कारतूस भी बरामद हुआ।

वहीं मोनु उर्फ राजेन्द्र वैष्णव के पास से भी एक लोडेड पिस्टल मिली, जिसकी मैगजीन में चार कारतूस भरे हुए थे। किसी भी आरोपी के पास हथियार रखने का कोई लाइसेंस नहीं था।

2 पिस्टल, 8 कारतूस और स्कॉर्पियो जब्त

पुलिस ने आरोपियों से दो अवैध पिस्टल, कुल आठ कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

पेट्रोल पंप लूट की योजना कबूली

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाकर वारदात के लिए निकलना स्वीकार किया है।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए सात आरोपियों में से अभिषेक सिंह को छोड़कर सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में पहले से मामले दर्ज हैं।

हिस्ट्रीशीटर और वांटेड आरोपी भी शामिल

पुलिस ने बताया कि आरोपी गोपाल गुर्जर, प्रभु सिंह उर्फ प्रभु चौहान और नारूलाल हिस्ट्रीशीटर हैं। प्रभु सिंह पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ के एक लूट मामले में वांटेड चल रहा था।

कार्रवाई के बाद करेड़ा थाना पुलिस ने कस्बे में आरोपियों का पैदल मार्च भी निकाला।

Spread the love