उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

उदयपुर। उदयपुर जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में हिरणमगरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और मैग्जीन बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में हैदर मकरानी, तौसिफ, रेहान खान और फैजान हुसैन शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये हथियार मध्यप्रदेश से लाए गए थे और इन्हें बेचने की तैयारी की जा रही थी।

पूछताछ में सामने आया कि यह पूरा नेटवर्क अवैध हथियारों की तस्करी और बिक्री में संलिप्त है। पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Spread the love