पल पल राजस्थान/महावीर व्यास

उदयपुर। बम्बोरा जैन मित्र मंडल की कार्यकारिणी बैठक रविवार 10 अगस्त को होटल प्रिंकिंस में सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक का संचालन हेमंत जी बया ने किया, जबकि अध्यक्ष कल्याण जारोली ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में परामर्श मंडल के सदस्य अभय जी जारोली, कोमल जी जारोली, पूनम चंद जी पितलिया, दिलीप जी जारोली, हिम्मत जी बया सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि निकट भविष्य में ब्लड डोनेशन कैंप एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा। सर्दी के मौसम में असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए जाएंगे। साथ ही यह भी निर्णय हुआ कि दूसरे ग्रुप में आने वाले किसी भी प्रकार के संदेश का प्रत्युत्तर नहीं दिया जाएगा और उन्हें नज़रअंदाज़ किया जाएगा। गुरु दर्शन यात्रा में बहन-बेटियों सहित शामिल होने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी ने समर्थन दिया।
कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि 17 अगस्त रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के अवसर पर उदयपुर में निवासरत सभी बम्बोरा जैन परिवार एक साथ सामूहिक भोजन करेंगे। गुरु दर्शन यात्रा के लिए नितिन जी वया, दिलीप जी वया, पवन जी नागौरी, राजेश जी जारोली और दिलीप जी मेहता को यात्रा संयोजक नियुक्त किया गया। यात्रा के लिए दो श्रेणियां तय की गईं— बम्बोरा के सदस्यों के लिए 200 रुपए प्रति सवारी और बम्बोरा की बहन-बेटियों के लिए 500 रुपए प्रति सवारी। बैठक में यह भी तय किया गया कि यदि कोई कार्यकारिणी सदस्य लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहता है तो इसे उसकी कार्यकारिणी में बने रहने की अनिच्छा माना जाएगा।
बैठक के अंत में उपाध्यक्ष नरेश वया ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को सामाजिक सरोकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।