
उदयपुर। राजस्थान सरकार ने शनिवार रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के 91 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस बदलाव में उदयपुर रेंज के आईजी समेत उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों के एसपी को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत, उदयपुर के मौजूदा आईजी राजेश मीणा का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज का नया आईजी नियुक्त किया गया है। गौरव श्रीवास्तव 2004 बैच के अनुभवी आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने पूर्व में जयपुर, अलवर, भरतपुर जैसे संवेदनशील जिलों में सेवाएं दी हैं।
वहीं, एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) में भी बदलाव किए गए हैं। डीआईजी राजेन्द्र गोयल को कोटा स्थानांतरित किया गया है और उनकी जगह प्रह्लाद सिंह कृष्णिया को उदयपुर एसीबी का डीआईजी नियुक्त किया गया है।
अन्य प्रमुख तबादलों में:
- ममता गुमान – एसपी, राजसमंद
- मनीष त्रिपाठी – एसपी, चित्तौड़गढ़
- सुधीर जोशी – एसपी, बांसवाड़ा
- आदित्य – एसपी, प्रतापगढ़
- मनीष कुमार – एसपी, डूंगरपुर