पल पल राजस्थान

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान एक बार फिर कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। गहलोत ने कहा कि इस दर्दनाक हत्या को लेकर आज तक परिवार को न्याय नहीं मिला है और इसकी सीधी जवाबदेही गृह मंत्री अमित शाह की बनती है।
गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान पुलिस ने महज चार घंटे में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, बावजूद इसके एनआईए ने रातोंरात केस अपने हाथ में ले लिया। अब तीन साल बाद भी न तो ट्रायल पूरा हुआ, न दोषियों को सजा मिली।
“यह हमारी सरकार के जाने का बड़ा कारण बना”
गहलोत ने साफ कहा कि कन्हैयालाल केस के नाम पर भाजपा ने झूठ का ऐसा नैरेटिव फैलाया, जिससे कांग्रेस सरकार को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने कहा, “भाजपा ने प्रचार किया कि मुस्लिम युवक को 50 लाख और हिंदू कन्हैयालाल के परिवार को सिर्फ 5 लाख मिले। जबकि सच्चाई ये है कि हमारी सरकार ने कन्हैयालाल के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और दोनों बेटों को नौकरी दी – आजादी के बाद इतना बड़ा पैकेज पहले कभी किसी को नहीं मिला।”
“अमित शाह झूठ फैलाने में सबसे आगे”
गहलोत ने कहा कि इस झूठ का मुख्य चेहरा खुद अमित शाह थे। “उन्होंने हर चुनावी रैली में इस मामले को उठाया, लेकिन सच्चाई जनता के सामने नहीं आने दी।” उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बना दिया और इससे माहौल बिगाड़ा गया।
“अब तक नहीं मिला न्याय, NIA पर सवाल”
गहलोत ने यह भी कहा कि एनआईए की अदालत में नियमित जज तक नहीं है और गवाहों के बयान भी पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा और अमित शाह सिर्फ इस केस पर राजनीति करना चाहते हैं या न्याय दिलाने में भी कोई रुचि है?
“प्रदेश की जनता को जवाब दें शाह”
गहलोत ने मांग की कि अमित शाह जयपुर में प्रदेश की जनता को स्पष्ट जवाब दें कि
- एनआईए की जांच अब तक अधूरी क्यों है?
- कन्हैयालाल के परिवार को अब तक न्याय क्यों नहीं मिला?
- क्या भाजपा इस केस का केवल राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है?
“कांग्रेस समय रहते जवाब नहीं दे सकी, हुआ भारी नुकसान”
राजनीतिक विश्लेषकों और अब खुद गहलोत का मानना है कि भाजपा द्वारा मुआवजे में भेदभाव का नैरेटिव रचा गया, जिसका कांग्रेस समय पर खंडन नहीं कर सकी। इसका असर चुनावी माहौल पर पड़ा और यह कांग्रेस के लिए चुनावी हार के प्रमुख कारणों में से एक बन गया।
“उदयपुर फाइल्स” फिल्म ने फिर जगा दी चर्चा
हाल ही में कन्हैयालाल मर्डर पर बनी “उदयपुर फाइल्स” फिल्म की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। इसके चलते यह मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
गहलोत का यह आक्रामक रुख बताता है कि कांग्रेस अब इस मुद्दे पर रक्षात्मक नहीं, बल्कि सवाल पूछने की स्थिति में आना चाहती है।
