गुम्बज से कलश चोरी, सूरजपोल पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 कलश बरामद

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

उदयपुर. शहर के प्रसिद्ध भारत सिंह बावजी (भैरूजी) मंदिर से पीतल के कलश चोरी करने वाले गिरोह का सूरजपोल थाना पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। पुलिस ने चोरी में लिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन कलश बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अब तक कुल 13 मंदिरों में चोरी की वारदात कबूल की है।

मामला दर्ज होते ही सक्रिय हुई पुलिस

4 अगस्त 2024 को मंदिर के पुजारी गोपाल वसीटा ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि 3 अगस्त की रात माछला मगरा मुख्य मार्ग स्थित मंदिर के गुम्बज से पीतल के कलश चोरी हो गए। रिपोर्ट मिलते ही थानाधिकारी रतन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसने तफ्तीश तेज कर दी।

गुजरात ले जाने की फिराक में थे आरोपी

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति उदयपोल क्षेत्र में वाहन का इंतजार कर रहे हैं, जो मंदिर से चुराए कलश गुजरात बेचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर 6 जनों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अर्जुन पुत्र राजू वागरी
  2. आकाश पुत्र प्रकाश वागरी
  3. नरेश पुत्र अमर सिंह वागरी
  4. पवन पुत्र दिनेश वागरी
  5. विशाल पुत्र महेश वागरी
  6. शिव पुत्र किशन वागरी
    (सभी निवासी रेलवे स्टेशन कच्ची बस्ती, सूरजपोल)

इन थाना क्षेत्रों में की वारदातें

पूछताछ में आरोपियों ने सूरजपोल, हिरणमगरी, प्रतापनगर, गोवर्धन विलास, नाई, हाथीपोल, सुखेर और जावरमाइंस थाना क्षेत्रों में मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया है।

धार्मिक आस्था को ठेस

मंदिरों में चोरी की बढ़ती घटनाएं न सिर्फ धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचा रही हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर रही हैं। पुलिस अब गिरोह के अन्य साथियों और चोरी का नेटवर्क खंगाल रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *