पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास

उदयपुर। लेकसिटी उदयपुर की बेटी शौर्या जैन ने एक बार फिर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। बहरीन में 22 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे तीसरे एशियन यूथ गेम्स में शौर्या को भारत की ओर से भाग लेने वाली कैमल राइडिंग टीम का कोच नियुक्त किया गया है। भारत के लिए यह क्षण इसलिए भी खास है क्योंकि इन खेलों में कैमल राइडिंग को पहली बार शामिल किया गया है और देश की टीम इसमें अपना डेब्यू करने जा रही है।
भारत की कैमल राइडिंग टीम फिलहाल यूएई के अबू धाबी में प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है। यह कैंप एशियाई कैमल रेसिंग फेडरेशन की ओर से 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है, जहां भारतीय खिलाड़ियों को स्थानीय ऊंटों के साथ अभ्यास कराया जाएगा। इसके बाद टीम बहरीन के लिए रवाना होगी।
शौर्या जैन का चयन उनके लंबे अनुभव और उपलब्धियों के आधार पर हुआ है। वह दो बार जूनियर और दो बार सीनियर घुड़सवारी टेंट पैगिंग स्पर्धा में राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले चुकी हैं। घुड़सवारी के क्षेत्र में कई स्वर्ण और रजत पदक जीतने के साथ उन्होंने कैमल राइडिंग में भी विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव का विषय है।
एशियन यूथ गेम्स में इस बार 21 खेल विधाओं में भारत के 223 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, पूरे एशियाई महाद्वीप से करीब 4,250 एथलीट और 700 कोच इन खेलों में भाग ले रहे हैं।
शौर्या के अबू धाबी रवाना होने के बाद उनके परिवार और शहर के खेल प्रेमियों में गर्व और उत्साह का माहौल है। उनके पिता ने कहा कि यह उदयपुर की बेटियों के लिए प्रेरणा का क्षण है, जिसने यह साबित किया है कि प्रतिभा और मेहनत से लेकसिटी की बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का झंडा बुलंद कर सकती हैं।
पल पल राजस्थान के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लीक करें और ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए आज ही सबस्क्राइब करें*
https://chat.whatsapp.com/IKdy5BkYyWp8VFycCmMZkx
खबरों के लिए सम्पर्क करे – 9001259073