- पत्रकारों ने उनके जीवन की यादों को साझा किया
- पत्रकार के लिए क्लब से शुरु हो बीमा योजना ताकि ऐसे आकस्मिक समय में हम मदद कर सके: प्रकाश शर्मा
- पत्रकार कल्याण कोष से की जाएगी हर आर्थिक सहायता की कोशिश
उदयपुर, 4 अक्टूबर। पत्रकार साथी कृष्णा तँवर के आकस्मिक निधन पर शनिवार को लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से चेतक सर्कल स्थित क्लब भवन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों ने स्व. कृष्णा तँवर के जीवन से जुड़े पहलुओं का स्मरण किया।

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास
उदयपुर। लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलोत ने बताया कि फ़ोटो जर्नलिज्म के क्षेत्र में कृष्णा तँवर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने जीवनकाल में अपने फोटो स्टोरी के माध्यम से जिस तरह लोगों की पीड़ाओं को उजागर किया और उनके मददगार बने यह अविस्मरणीय है। पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसे व्यक्तित्व का आकस्मिक और छोटी उम्र में चले जाना एक अपूरणीय क्षति है।

वरिष्ठ सदस्य प्रकाश शर्मा, कपिल श्रीमाली, ओम पूर्बिया, रवि शर्मा, भूपेंद्र चौबीसा, मुनेश अरोड़ा, मुकेश हिंगड़, अजय आचार्य ने इनके जीवन से जुड़े पलों को साझा किया। वरिष्ठ सदस्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमें पत्रकारों के लिए क्लब की ओर से बीमा करवाने पर विचार करना चाहिए ताकि इस तरह की आकस्मिक दुःखद घटना के समय हम पत्रकार साथी की मदद कर सके। ओम पूर्बिया और समस्त साथियों ने भी पत्रकार कल्याण कोष से जिस तरह की भी सहायता पत्रकार साथी कृष्णा को मिल सके ऐसे प्रयास किये जायेंगे।
श्रद्धांजलि सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रख उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष रफ़ीक एम पठान, प्रकाश शर्मा, कपिल श्रीमाली, भूपेंद्र चौबीसा, राजेन्द्र हिलोरिया, अब्बास रिज़वी, अविनाश जगनावत डॉ. रवि शर्मा, सुनील शर्मा, मुकेश हिंगड़, प्रकाश मेघवाल, सुनील पंडित, भगवान प्रजापत, ओम पूर्बिया, निर्मल पंडित सहित पत्रकार जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।
ज्ञातव्य है कि दो दिन पूर्व 2 अक्टूबर को कृष्णा तँवर का बीमारी के चलते निधन हो गया। वे 42 वर्ष के थे। छोटी उम्र में पत्रकारिता के क्षेत्र के फ़ोटो जॉर्नलिज्म से जुड़ करीब 20 साल कई राष्ट्रीय व स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएं दी।