
उदयपुर। गुजरात बॉर्डर से लगे पानरवा थाना क्षेत्र में अवैध शराब और जूआ सट्टा मामले में बड़ी कार्रवाई हुई थी, लेकिन इस दौरान पुलिस की लापरवाही उजागर हो गई। इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी योगेश गोयल ने बीती रात आदेश जारी कर डैया चौकी प्रभारी एएसआई निकेश कुमार, कॉन्स्टेबल रोहित कुमार और कॉन्स्टेबल जवानमल बंजारा को लाइन हाजिर कर दिया।
जूआ और शराब के अड्डे पर दबिश
तीन दिन पहले जिला स्पेशल टीम, पानरवा थाना और झाड़ोल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंबासा के जंगल में बने एक मकान पर दबिश दी थी। यहां से 20 लोगों को पकड़ा गया। सभी आरोपी गुजरात के रहने वाले थे और यहां अवैध शराब और जूआ खेलने आए थे।
पुलिस ने आरोपियों से ₹2.47 लाख नकद, दो पेटी अवैध शराब और एक इनोवा गाड़ी जब्त की थी।
एसपी का सख्त संदेश
एसपी योगेश गोयल ने कहा कि जिले में अवैध शराब, जूआ-सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी स्तर पर पुलिसकर्मियों की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लापरवाही पर सवाल
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई के दौरान किस स्तर पर और कैसे लापरवाही हुई। लेकिन मामले में तीन पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।