बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार की टक्कर से दो नर्सिंग स्टूडेंट समेत तीन की मौत

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, राहगीर भी चपेट में आया; कार सवार फरार

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाईपास पर रविवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो नर्सिंग स्टूडेंट और एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दोनों छात्र और एक राहगीर कार की चपेट में आ गए।

जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार रात करीब 1 बजे हुआ। बाइक पर सवार दो नर्सिंग स्टूडेंट—खुमाराम (21) निवासी शैतान सिंह नगर, लोहावट फलोदी और इंद्र कुमार (21) निवासी वार्ड 3, श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर)—जयपुर-जोधपुर बाईपास से गुजर रहे थे।

तेज रफ्तार कार ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों छात्र सड़क पर उछलकर जा गिरे। हादसे में वहीं से गुजर रहा एक राहगीर अरविंद कुमार, निवासी घड़साना भी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के एयरबैग भी खुल गए और उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

रक्तरंजित सड़क और चीख-पुकार
राहगीरों ने तुरंत तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन खुमाराम और इंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरविंद कुमार ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सड़क पर खून बिखरा पड़ा था और चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था।

कॉलेज प्रिंसिपल ने की पुष्टि
पीबीएम अस्पताल के पास संचालित सरकारी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल घनश्याम जांगिड़ ने बताया कि दोनों छात्र फोर्थ ईयर में थे और कॉलेज के पास किराए पर रहते थे। रात को भोजन के लिए बाहर निकले थे और इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।

कार चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और उनके बीकानेर पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। फिलहाल कार की पहचान और चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *