
शाहजहांपुर। तिलक-कलावा बांधकर शिवा बना नावेद, सोशल मीडिया पर युवतियों को झांसा देकर पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर किया बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। शाहजहांपुर से सामने आया यह चौंकाने वाला मामला अब प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन चुका है।
चौक कोतवाली क्षेत्र की एक युवती की शिकायत पर आरोपी नावेद उर्फ कासिफ पठान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने बताया कि वह दो साल पहले सोशल मीडिया पर ‘शिवा वर्मा’ नाम के युवक से मिली थी। माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधने वाला यह युवक हिंदू प्रतीकों और देवी-देवताओं की कसम खाकर विश्वास जीतता था।
शादी का झांसा, फिर दुष्कर्म
शिवा ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। दुष्कर्म के दौरान उसने चोरी-छिपे वीडियो भी बना लिया और फिर उन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा।
मोबाइल ने खोली पोल
11 जुलाई को युवती को संदेह हुआ और उसने आरोपी का मोबाइल देखा तो सच्चाई सामने आई। ‘शिवा’ असल में नावेद उर्फ कासिफ पठान निकला। मोबाइल में कई युवतियों के अश्लील वीडियो और फोटो पाए गए, जिससे खुलासा हुआ कि वह 18 युवतियों को प्रेमजाल में फंसा चुका है।
भाई भी बना दरिंदा
वीडियो के दम पर ब्लैकमेलिंग बढ़ती गई। पीड़िता का आरोप है कि नावेद का भाई कैफ भी दुष्कर्म में शामिल हो गया। जब युवती गर्भवती हुई तो नावेद, उसके भाई कैफ, पिता आलम, मां उजमा और बहन समन ने गर्भपात का दबाव बनाया। विरोध करने पर नावेद ने पेट पर लात मारी, जिससे गर्भपात हो गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार, अन्य आरोपी जांच के घेरे में
कोतवाली पुलिस ने नावेद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अन्य नामजद आरोपी—भाई, माता-पिता और बहन की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। प्रकरण में संगठित अपराध की भी जांच की जा रही है।

