त्याग और एकता का त्योहार, ईद-उल-अजहा हर्षोल्लास से मनाई

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

मोखुन्दा। त्याग और बलिदान का पावन पर्व ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) शनिवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोगों ने मोखुंदा स्थित जामा मस्जिद में विशेष नमाज अदा की। नमाज का नेतृत्व मौलाना मुख्तार अहमद ने किया। नमाज के बाद पूरे देश में अमन और शांति की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर आम मुस्लिम कमेटी के सदर जनाब कमरुद्दीन शोरगर ने बताया कि त्योहार पर मुस्लिम समाज के लोग एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद देते हुए भाईचारे का संदेश दे रहे हैं। कौमी एकता का उदाहरण देते हुए पंचायत समिति रायपुर के प्रधान शिवराज सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजू भाई, और पूर्व विधायक के सुपुत्र रणदीप त्रिवेदी (मोनू भैया) ने फोन के माध्यम से सभी को ईद की बधाइयाँ दीं। पूर्व सरपंच भगवानलाल मेवाड़ा और पंचायत प्रतिनिधि मदनलाल रेगर ने भी पूरे मुस्लिम समाज को बधाई दी। इस पावन मौके पर हाजी जाफर हुसैन शाह, शराफत अली शाह, हजरत अली शाह, सद्दीक मोहम्मद, नीलगर शाहबुद्दीन, खलील मोहम्मद, शौकतअली सोरगर, निज़ामुद्दीन शोरगर, इकबाल शोरगर, नूर मोहम्मद, फतह मोहम्मद मंसूरी, जमील मंसूरी, रसीद मंसूरी, फारुख शाह सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया और इस पर्व को भाईचारे और मेल-जोल की मिसाल बना दिया।

Spread the love