पल पल राजस्थान
जयपुर। जयपुर से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। सदर थाना क्षेत्र में एक पिता अपनी ही 10 और 11 साल की मासूम बेटियों का वर्षों से यौन शोषण कर रहा था।
मां समाज और पति के डर से चुप थी, लेकिन जब बच्चियों की हालत बिगड़ने लगी, तो आखिरकार वो टूट गई। 20 जून को पेट दर्द और मानसिक तनाव की शिकायत पर मां जब बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंची, तब सारा सच सामने आया।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के अनुसार, बच्चियों की मेडिकल जांच और बातचीत में सामने आया कि उनका पिता लंबे समय से उनका यौन शोषण कर रहा था। डॉक्टर ने एनजीओ को बुलाया और पूरी स्थिति से अवगत कराया।
इसके बाद महिला और बच्चियों की काउंसलिंग की गई। महिला ने स्वीकारा कि वह पति को बच्चियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख चुकी थी, लेकिन डर के चलते कुछ नहीं बोली।
21 जून को एक एनजीओ को सूचना मिली, जिसने तत्काल महिला से संपर्क किया। काउंसलिंग में जब ये स्पष्ट हुआ कि बच्चियां मानसिक रूप से बुरी तरह प्रभावित हैं, तो पुलिस ने सक्रियता दिखाई।
मां एफआईआर दर्ज कराने को तैयार नहीं थी। इसलिए पुलिस ने महिला और बच्चियों की काउंसलिंग को हिडन कैमरे में रिकॉर्ड किया। इसमें मिले साक्ष्यों के आधार पर 22 जून को एफआईआर दर्ज की गई।
इसके बाद पुलिस ने बच्चियों और मां के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए और मेडिकल बोर्ड से बच्चियों की मेडिकल जांच करवाई। रिपोर्ट में यौन शोषण की पुष्टि होने पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।