
जोधपुर में ड्यूटी कर घर लौट रहे BLO पर एक टैक्सी ड्राइवर के हमले का मामला सामने आया है। टैक्सी ड्राइवर ने बैग छीनने की कोशिश में BLO के गर्दन पर चाकू से वार किया। उसे इलाज के लिए मथुरादास माथुर (MDM) हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। जहां डॉक्टर की टीम इलाज कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घायल तरुण गौड़ BLO है। मंगलवार शाम सूरसागर से भगत कोठी की तरफ पैदल आ रहे थे। भगत की कोठी ओवरब्रिज से थोड़ा आगे एक ई रिक्शा चालक और स्कूटर सवार के बीच विवाद हो गया। इस दौरान उन्होंने विरोध किया तो उनका बैग छीनने की कोशिश की गई। BLO तरुण की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया।इस दौरान स्थानीय लोग घायल तरुण को इलाज के लिए मथुरादास माथुर हॉस्पिटल ले गए। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने भी मामले की जानकारी ली।
साथी के साथ आए थे
दरअसल धर्मेंद्र पुत्र रामलाल गौड सूरसागर में BLO है। यहां से मंगलवार की देर शाम अपने साथी के साथ ड्यूटी से फ्री होकर स्कूटर पर घर की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर ई रिक्शा खड़े थे। इस दौरान एक अन्य स्कूटर सवार ई रिक्शा चालक के साथ बहस हो गई। दोनों को झगड़ते देख BLO धर्मेंद्र बीच बचाव में आए तो उनकी गर्दन पर धारदार हथियार जैसी वस्तु से वार कर दिया गया।
