पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। शहर के सज्जनगढ़ रोड क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए पुलिस ने एक विदेशी युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती तंजानिया की नागरिक बताई जा रही है, जो अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने की फिराक में क्षेत्र में घूम रही थी। अंबामाता थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सज्जनगढ़ रोड से युवती को पकड़ा और तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 6.50 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ। यह एक अत्यंत खतरनाक और प्रतिबंधित सिंथेटिक ड्रग है, जो युवाओं के बीच तेजी से फैल रहा है। मामले की जांच सुखेर थानाधिकारी के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस युवती से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह अकेले काम कर रही थी या किसी गिरोह से जुड़ी हुई है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि वह भारत में कैसे दाखिल हुई और किन-किन लोगों के संपर्क में थी।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि शहर में बढ़ते नशे के नेटवर्क को लेकर भी चिंता बढ़ा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।