बीएन यूनिवर्सिटी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की हीरक जयंती समारोह का हुआ शुभारंभ

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में “एकात्म मानवदर्शन” विषयक दो दिवसीय समारोह का भव्य शुभारंभ बुधवार को उदयपुर में हुआ। यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति, जयपुर; जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ और भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “पंडित दीनदयाल उपाध्याय केवल एक विचारक नहीं, बल्कि एक जीवनदृष्टा थे। उनके एकात्म मानवदर्शन में समाज की समग्र उत्थान की कल्पना है। आज आवश्यकता है कि हम उनके आदर्श विचारों को अपने जीवन में उतारें और समाज को सही दिशा देने का प्रयास करें।”
इस अवसर पर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत सहित कई शिक्षाविद, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में शाम को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह के समापन अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े की विशेष उपस्थिति रहेगी। समारोह के दौरान विभिन्न सत्रों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के “एकात्म मानवदर्शन” के सिद्धांतों, उनके सामाजिक योगदान और राष्ट्रीय विचारधारा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। यह आयोजन युवाओं को प्रेरणा देने वाला साबित हो रहा है।

Spread the love