पल पल राजस्थान
जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने ऑपरेशन भौकाल के तहत SUV क्रेटा से 240 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल उनसे मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस थाना कापरड़ा हल्का क्षेत्र के सड़क पर जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण और कापरड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक क्रेटा कार निकली। जिसे रुकने का इशारा करने पर चालक नाकाबंदी तोड़कर कार को भगाने लगा। इस पर DST टीम ने तत्परता दिखाते हुए क्रेटा कार के टायर ब्रस्ट कर दिए। इस पर चालक कार को सड़क किनारे छोड़कर अपने एक अन्य साथी के साथ खेतों के अंदर भागने लगा
DST टीम ने करीब 5 किलोमीटर तक अंधेरे में टॉर्च की सहायता से पीछा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं तलाशी लेने के दौरान 12 कट्टों में भरा 240 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में जवरी लाल पुत्र अपाराम विश्नोई निवासी भक्तासनी व जितेंद्र पुत्र पुखराज बिश्नोई निवासी पाली को गिरफ्तार किया।